



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आम लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक से भी जागरुक करने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया है।
टौणी देवी के छत्रैल में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम, नशे के दुष्प्रभाव भी बताए



इसी अभियान के तहत शुक्रवार को बमसन की ग्राम पंचायत बारीं के गांव छत्रैल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला संगम के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा से बचाव के उपाय और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।




ग्रुप की कलाकार अनु शर्मा ने लोगों को गीत संगीत से लुभाया। नाटकों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर करारा प्रहार किया। आपदा प्रबंधन के लोगों को टिप्स दिए गए।

इस दौरान बारी पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग का आपदा प्रबंधन व अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर गीत संगीत कार्यक्रम करने के लिए आभार जताया।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर संगीत के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के साथ ही आपदा प्रबंधन से संबंधित टिप्स भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के सभी कार्यक्रमों से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
आगामी समय में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान महिला मंडल की प्रधान मनोरमा देवी, राकेश चौहान, प्रकाश चंद, हंसराज, अमरनाथ चौहान, कुलदीप सिंह कौशल, रमेश चंद, मिलाप चंद, बलवंत सिंह, जगदीश चंद के साथ ही कई अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन होने पर कलाकारों ने लोगों की खूब तालियां बटोरी।
















Total Users : 115121
Total views : 173750