



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पहचान स्पेशल स्कूल, हमीरपुर में प्रेम, समर्पण और आत्मविश्वास से भरे विशेष बच्चों की प्रतिभा का भव्य उत्सव “पंखों को पहचान दो” वार्षिक समारोह के रूप में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल हमीरपुर में किया गया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के डायरेक्टर राजन कुमार को समारोह के मुख्य अतिथि सुनील शर्मा (मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार) द्वारा सम्मानित किया गया।



समारोह में विशेष बच्चों ने अपनी प्रतिभा, लगन और आत्मविश्वास से उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिव्यांगता को पीछे छोड़ते हुए अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया, जो सबके लिए प्रेरणास्रोत रहा।




राजन कुमार ने इस अवसर पर पहचान स्पेशल स्कूल हमीरपुर के संचालक चेतन शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान समाज में आशा और संवेदना की नई रोशनी फैला रहे हैं।
उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और उत्साह को अपनी प्रेरणा बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों ने पहचान स्पेशल स्कूल के प्रयासों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
















Total Users : 115056
Total views : 173653