हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, की बैठक हुई सम्पन्न हुई: के.सी.गौतम

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, ज़िला इकाई की बैठक दिनांक 13 अक्टूबर, 2025 को ज़िला प्रधान के.सी.गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महासचिव शम्भू राम जसवाल ने किया।

 

 

पेंशनर साथियों के निधन पर दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया, तदुपरान्त पेंशनरों को बैठक एजैंडा से अवगत करवाया गया।

बैठक में हैल्प ऐज़ इण्डिया संगठन, शिमला के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को डिजिटल जागरूकता के सम्बन्ध विस्तार से बहुमूल्य जानकारियां उपलब्ध करवाई गई।

चर्चा में भाग लेने वालों में मुख्यतः प्रदेशाध्यक्ष के०सी० गौतम, प्रदेश वित्त सचिव शम्भू राम जसवाल, वरि. उपप्रधान सुभाष शर्मा, उपप्रधान सन्तोष वन्याल, रंजीत सिंह ठाकुर, जगदीश शर्मा, नरेंद्र वन्याल, देव राज पटियाल, विचित्र सिंह ठाकुर आदि प्रमुख रहे।

ज़िला प्रधान के.सी. गौतम ने संघ के सुदृढ़ीकरण व पार्दर्शिता लाने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ पेंशनर संगठनों द्वारा आगामी 14 व 17 अक्टूबर, 2025 को प्रस्तावित रैलियों के सम्बन्ध में स्पष्ट किया गया कि हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ इसमें शामिल नहीं है।

 

हमारे प्रदेश इकाई का चुनाव हाल में ही हुआ है और नई कार्यकारिणी का गठन चन्द दिन पहले ही हुआ है। के.सी.गौतम ने स्पष्ट किया कि संघ पेंशनरों की मांगों के सम्बन्ध में सजग है और नई कार्यकारिणी वनते ही माननीय मुख्यमंत्री जी को मुख्य मांगों जिसमें जनवरी, 2016 से संशोधित ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट, कम्युटेशन का वकाया का भुगतान, चिकित्सा बिलों के लिए पर्याप्त वजट व महंगाई भत्ता की किस्तें जारी करने वारे हेतु 7 अक्तूबर को पत्र भेजा दिया गया और संघ माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए प्रयासरत है।

 

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पेंशनरों की मांगों की अनदेखी की गई तो संघ अन्य रणनीति बनाने के लिए वाध्य होगा।

ज़िला बैठक के उपरांत पदाधिकारियों ने ज़िला कोषाधिकारी से मिल कर पेंशनरों के मुद्दों का निराकरण करवाया गया।

बैठक में 50 के करीब पदाधिकारियों एवं पेंशनरों ने भाग लिया ।