



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला हमीरपुर के समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य सदस्यों ने जिला अध्यक्ष एस के कौड़ा व महासचिव मनोहर लाल कानूनगो की अध्यक्षता में समस्त पेंशनर्स की मांगों बारे एक विज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से दिया तथा उनसे आग्रह किया।
कि पेंशनर्स की लंबे समय से लंबित मांगों बारे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाया जाए क्योंकि पेंशनर्स में दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है । पेंशनर्स की मुख्यतः मांगे निम्न है जिन पर पेंशनर्स दिवाली से पहले कार्यवाही करने का अनुरोध करते हैं


पेंशनर्स की जेसीसी शीघ्र गठित की जाए ताकि पेंशनर्स की सभी मांगों बारे विस्तार से सरकार को अवगत करवाया जा सके ।



जो पेंशनर्स 1.1.16 से 31.1. 22 के बीच सेवानिवृत हुए हैं उनके सभी प्रकार के वित्तीय लाभ जैसे ग्रेच्युटी, लीव इनकैशमेंट, व कंपयुटेशन आदि अविलंब जारी किए जाएं।
हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत पेंशनर्स को उनकी पेंशन प्रत्येक मास की प्रथम तारीख को जारी की जाए ।

सभी पेंशनर्स की महंगाई राहत की देय पांच किस्तें जो 16 प्रतिशत बनती है, दीपावली से पूर्व जारी की जाएं और जो दो महंगाई राहत की किस्तें पूर्व में जारी की हैं उनका 21-21 मास का बकाया भी दिया जाए ।
हिमाचल पथ परिवहन निगम, बिजली बोर्ड में पेंशनर्स व अन्य पेंशनर को छठे वेतन आयोग के 50000/- रुपए की एक किस्त दी गई है जबकि अन्य बकाया पेंशनर्स का पेंडिंग है इसे भी एकमुश्त दिया जाए ।
जो कर्मचारी 2024 के उपरांत सेवा से सेवानिवृत हुए हैं उनके पेंशन केस महालेखाकार हिमाचल प्रदेश शिमला के कार्यालय में लंबे समय से पेंडिंग पड़े हैं जिन्हें शीघ्र निपटाने हेतु अनुरोध है ।
इस अवसर पर पेंशनर्स के लगभग 60 लोग प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रहे जिसमें मुख्यतः एस डी गुलजार, पुरुषोत्तम कालिया, संजीव कुमार कानूनगो ,मिलाप ठाकुर, विपिन सोनी, किशोरी लाल, मेहर सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, रामपाल शर्मा, बी सी शर्मा, ओ पी ठाकुर, राकेश पुरी,ओ पी नंदा, आर जी सोनी, देवराज कोंडल, लश्करी राम,अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
















Total Users : 115148
Total views : 173793