



सुजानपुर/हमीरपुर :- बाल विकास परियोजना सुजानपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर-2 में पोषण अभियान के अंतर्गत वृत्त स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वृत्त पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप चौहान ने की।
इस अवसर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम पर आधारित गतिविधियां आयोजित की गई। इसके तहत लोकल तथा मोटे अनाज के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई और पूरक पोषाहार रेसिपियों का प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को मोटे अनाजों का महत्व तथा इनके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। औषधीय पौधे प्रदर्शित करके इनके फायदे के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा लोगों को मौसमी स्थानीय सब्जियों का उपयोग करने और अपने घर में पोषण वाटिका तैयार करने के लिए भी प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम में आंगनवाड़ी और आशा वर्कर्स ने हाथों की सही सफाई का डेमोंस्ट्रेशन भी दिया। प्रतिभागियों ने रैली निकालकर पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने का संदेश दिया। शिविर में लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार भी उपस्थित थे।




















Total Users : 115189
Total views : 173863