



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा के संस्थापक एवं अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय ने प्रदेश में रहने वाले सवर्ण समाज के खिलाफ एक फैसला लिया।
जिसमें एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट लगने पर अग्रिम जमानत का प्रावधान समाप्त कर दिया गया, जो की एक हिमाचल प्रदेश के लिए हिमाचल प्रदेश में रहने वाले सवर्ण समाज के लिए निंदनीय और दुखदाई फैसला है।


क्या इस देश का संविधान सवर्ण समाज के लोगों के लिए नहीं है ?क्या सवर्ण समाज के लोगों के लिए कोई अधिकार नहीं है ?क्या सवर्ण समाज के लोगों के लिए कोई कानून नहीं है? सवर्ण समाज के निर्दोष लोगों को कोई भी झूठा मुकदमा लगाकर उसको जेल की सलाखों के पीछे भेज देगा, उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा ,उसके परिवार को बर्बाद कर देगा, उसका जिम्मेदार कौन होगा?
क्या कानून इसकी जिम्मेदारी लेगा?



रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा कांग्रेस में सवर्ण समाज के जो लोग उनकी गुलामी कर रहे हैं, भाजपा कांग्रेस की गुलामी करने वाले राजपूत ब्राह्मण बनिया खत्री समाज की चाटुकारिता की सजा सवर्ण समाज का एक आम परिवार भुगतान करेगा!
भाजपा कांग्रेस की गुलामी करने वाले सवर्ण समाज के लोग खुश तो बहुत होंगे,

राजपूत कल्याण बोर्ड ,ब्राह्मण कल्याण बोर्ड में डेढ़ सौ डेढ़ सौ लोगों को सदस्य बनाया गया, सिर्फ गुलामी करने के लिए!
हिमाचल प्रदेश की सभी राजपूत सभाएं ,ब्राह्मण सभाएं ,सवर्ण समाज के संगठन बनिया खत्री सभाएं जो मात्र भाजपा और कांग्रेस की चाटुकारिता में लगी रहती हैं ,आज इनकी चाटुकारिता की सजा सवर्ण समाज का आम परिवार भुगतने जा रहा है!
लेकिन देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा इस हिमाचल प्रदेश में अब निर्णायक लड़ाई लड़ेगा, चाहे वह सत्ता के गलियारों में हो, चाहे वह जेल की सलाखों में हो, चाहे वह सड़कों पर हो ,आगे बढ़ाया जाएगा।
हमने सवर्ण आयोग मांगा था भाजपा कांग्रेस से,
लेकिन इन चोरों ने हमें सवर्ण आयोग नहीं दिया और किसकी बदौलत, भाजपा कांग्रेस में जो राजपूत ब्राह्मण सवर्ण समाज के लोग भाजपा कांग्रेस की गुलामी कर रहे हैं, उनकी गुलामी की वजह से स्वर्ण आयोग के हिमाचल प्रदेश को नहीं मिला।
रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि अब सवर्ण समाज को घरों से निकलने की आवश्यकता है ,निर्णायक लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है ,भाजपा कांग्रेस का दामन छोड़ो, उनकी गुलामी छोड़ो, आओ घरों से बाहर अपने समाज को बचाते हैं।

अपने समाज के निर्दोष परिवारों को बचाते हैं, वरना झूठे मुकदमों में हमारे निर्दोष युवाओं की, महिलाओं की, लोगों की ,परिवारों की जिंदगियां यह इस एससी एसटी एक्ट के दुकानदार बर्बाद कर देंगे आओ साथियों मैं आह्वान करना चाहता हूं आपसे निकलो बाहर घरों स















Total Users : 115217
Total views : 173932