



उत्तरकाशी/देहरादून :- उत्तरकाशी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल को उनके स्थानांतरण पर जीएमवीएन में आयोजित एक कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। सेमवाल का स्थानांतरण मुख्य विकास अधिकारी से देहरादून में निदेशक उद्यान विभाग पद पर हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और उपस्थित अधिकारीगणों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया और उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी ।


इस अवसर पर वक्ताओं ने सेमवाल के कार्यकाल की सराहना की और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी कर्मठता, लगन और सकारात्मक दृष्टिकोण से जिले के विकास कार्यों को नई दिशा दी।



विशेष रूप से धराली आपदा, चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री धाम यात्रा के नोडल के रूप में तथा जनपद में नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उनके द्वारा सराहनीय कार्य किए गए।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि सेमवाल ने एक कुशल और अनुभवी प्रशासक के रूप में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। प्रशासक के तौर पर जनपद में व्यवस्था संचालन में उनका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यकाल उनके लिए बेहद संतोषजनक रहा और सभी का भरपूर सहयोग मिला, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे।
कार्यक्रम में एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम देवानंद शर्मा, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, सीएचओ रजनीश कुमार, डीटीडीओ केके जोशी, डीएसओ आशीष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
















Total Users : 115234
Total views : 173955