



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अणू महाविद्यालय हमीरपुर इकाई की नव कार्यकारिणी का गठन आज उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह बैठक परिषद के संगठनात्मक विस्तार और नए सत्र की रूपरेखा निर्धारित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
दीक्षित ठाकुर बने अध्यक्ष, तुषार धीमान बने इकाई मंत्री



इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा विभाग संयोजक व चुनाव अधिकारी भवानी ठाकुर द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।




नव गठित कार्यकारिणी में दीक्षित ठाकुर को इकाई अध्यक्ष और तुषार धीमान को इकाई मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अतिरिक्त –

उपाध्यक्ष : अक्षित, पल्लवी ठाकुर, क्षितिज पठानिया, सानिध्य ठाकुर, सूर्यांश ठाकुर, कवि ठाकुर
सह मंत्री : दीक्षा चौहान
कोषाध्यक्ष : दीक्षित कांगो
सह कोषाध्यक्ष : अक्षय

SFD संयोजक : अर्चना
SFS संयोजक : सौरव
मीडिया संयोजक : गीतिका
सोशल मीडिया संयोजक : कार्तिक
सह संयोजक : रिशु
B.A प्रमुख : हिमांशु
B.Com प्रमुख : केशव
B.B.A प्रमुख : शिवम
खेलो भारत संयोजक : प्रियांशु
सह संयोजक : शैवी
राष्ट्रीय कला मंच संयोजक : अर्चना
सह संयोजक : दीपांशी, हिमानी
विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में अभिलाष शर्मा (जिला संगठन मंत्री), अलीशा धीमान और प्रियांशु चौधरी शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के ध्येय को पूर्ण करने में अपनी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि परिषद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व निर्माण और समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र के भविष्य को दिशा देने का कार्य कर रही है।
इकाई अध्यक्ष दीक्षित ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसे वे निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएँगे। उन्होंने कहा कि परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मिलकर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान और संगठन के विस्तार के लिए कार्य करेंगे।
इकाई मंत्री तुषार धीमान ने कहा कि परिषद के आदर्शों पर चलते हुए वे छात्र हित और राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखेंगे।
कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम् के जयघोष के साथ नव कार्यकारिणी ने संगठन के सिद्धांतों और लक्ष्यों पर कार्य करने का संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान परिसर में जोश, एकता और परिषद के गीतों की गूंज बनी रही।















Total Users : 115244
Total views : 173968