



हरोली/विवेकानंद वशिष्ठ :- सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और प्रयास संस्था की पहल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत हरोली टीम द्वारा निरंतर गाँव-गाँव स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में टीम ने ग्राम ईसपुर और अपर पंजाबर में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।
टीबी जागरूकता पर विशेष सत्र आयोजित



शिविर में कुल 170 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 50 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। जांच के दौरान 15 मरीज उच्च रक्तचाप (BP), 16 डायबिटीज़ तथा 39 मरीज जोड़ों के दर्द से पीड़ित पाए गए।



शिविर में डॉ. प्रदीप कुमार, रुचि शुक्ला, मनीष ठाकुर और निहाल सिंह की टीम ने निष्ठा और सेवा भाव के साथ मरीजों की जांच की तथा आवश्यक परामर्श दिया।
⸻

टीबी जागरूकता पर विशेष सत्र

शिविर के दौरान टीम ने क्षय रोग (टीबी) के विषय पर विशेष जागरूकता सत्र भी आयोजित किया। डॉक्टरों ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन समय पर पहचान और नियमित इलाज से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
टीबी के प्रमुख लक्षण
• लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक खांसी रहना

• खांसी में खून आना
• वजन में कमी
• बुखार व रात में पसीना आना
• कमजोरी व भूख की कमी
⸻
टीबी का उपचार
डॉक्टरों ने बताया कि टीबी का इलाज सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है।
मरीजों को DOTS योजना के अंतर्गत नियमित दवाइयाँ दी जाती हैं और पूरा कोर्स पूरा करने पर रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है।
समय पर दवा और परामर्श से इस रोग के फैलाव को भी रोका जा सकता है
ग्रामीणों ने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और प्रयास संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल स्वास्थ्य जांच तक सीमित है, बल्कि गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रभावी माध्यम बन गई है।















Total Users : 115244
Total views : 173968