



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- समीरपुर में विभिन्न भाजपा मोर्चों के नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का सिलसिला आज समीरपुर में भी जारी रहा।

इसी कड़ी में, पट्टा पंचायत के पूर्व प्रधान दिनेश ठाकुर ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर प्रोफेसर धूमल से मुलाकात की। इसी प्रकार, राकेश कुमार ने जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री नियुक्त होने पर प्रोफेसर धूमल से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।



प्रोफेसर धूमल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित रहना चाहिए और संगठन को और मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।



प्रोफेसर धूमल ने कहा कि पार्टी की बढ़ती ताकत उसके अनुशासित कार्यकर्ताओं और जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दिनेश ठाकुर और राकेश कुमार दोनों ही पार्टी के संगठनात्मक और सामाजिक उद्देश्यों की प्राप्ति में प्रभावी योगदान देंगे।

















Total Users : 115247
Total views : 173971