



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- यूथ क्लब ऊटपुर जनकल्याण, ऊटपुर द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ऊटपुर में एक दिवसीय दूसरा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर “रक्तदान – महादान” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने एवं मानव सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

शिविर में क्षेत्र के युवाओं और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक किया गया, जिसमें 117 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से पंजीकरण व रक्तदान किया।



इस आयोजन में डॉ. राधाकृष्ण हॉस्पिटल, हमीरपुर की विशेष चिकित्सा टीम SLT कमलेश कुमार,विपिना स्टाफ् नर्स,काजोल,राजिंदर सिंह अशोक,विजय के साथ स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ सुमित राणा व टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।




मेडिकल टीम ने न केवल रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया, बल्कि प्रत्येक रक्तदाता की स्वास्थ्य जांच और देखरेख भी जिम्मेदारी से निभाई। उनकी कुशलता और समर्पण की जितनी सराहना की जाए, कम है।
शिविर में निम्नलिखित प्रमुख रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया:

राकेश चंद ठाकुर
निस्वार्थ भाव सेवा संगठन कोषाध्यक्ष व राज्य सह-सचिव
राहुल राणा, पुनीत भारद्वाज, प्रवीन कुमार, अजय कुमार ठाकुर
यूथ क्लब ऊटपुर जनकल्याण के पदाधिकारियों ने यह भी सूचित किया कि भविष्य में ऐसे और भी सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाएगा, जिससे जनकल्याण की भावना को और अधिक मजबूती मिल सके।

इस अवसर पर हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ के उपध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा भी उपस्थित रहे जिनका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है और अनिल कुमार( एक्स आर्मी मैन) करसोह गॉव से भी समाजसेवा में उपस्थित रहे।
“आपका एक यूनिट रक्त किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।”
इस प्रेरणा के साथ सभी नागरिकों से भविष्य में ऐसे आयोजनों में भाग लेने की अपील की गई।















Total Users : 115247
Total views : 173971