



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी कालेज ऑफ एजुकेशन,भोटा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डीझ् एलझ् एडझ् प्रथम व द्वितिय बर्ष के प्रशिक्षु अध्यापकों ने भाग लिया जिसमें पांच समूह बनाए गए जिसमें प्रथम स्थान अर्पिता, काव्यांशी तथा रवी समूह, द्वितिय स्थान प्रिया समूह और तृतीय स्थान प्रियंका और दिव्या समूह ने प्राप्त किया। इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता द्वारा यह दर्शाया गया कि महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के उददेश्य से प्रति बर्ष 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।


इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डाझ् राज कुमार धीमान ने प्रशिक्षु अध्यापकों से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस से संबन्धित प्रश्न पूछे। इस कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ व डीझ् एलझ् एडझ् के प्रशिक्षु अध्यापक उपस्थित रहे।




















Total Users : 115119
Total views : 173748