



शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा का व्यापारीकरण, भगवाकरण व केंद्रीयकरण के विरोध में एस. एफ. आई का 3 दिवसीय 22वां राज्य सम्मेलन 7 मार्च 2024 को स्वाधीनता, जनवाद , समाजवाद के नारे के साथ सम्पन्न हुआ।
3 दिवसीय सम्मेलन 5 मार्च को नाहन बाजार में रोड़ शो के साथ शुरु हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन केरल सरकार के भूतपुर्व सलाहकार डॉक्टर अरुण सिंह व एस एफ आई के भूतपूर्व महासचिव डाक्टर विक्रम सिंह ने किया।


स्ममेलन के अंतिम दिन 7 मार्च 2024 को सम्मेलन द्वारा 33 सदस्य नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अनिल ठाकुर और और सचिव दिनित देंटा को चुना गया व 12 सदस्यीय सचिवालय का चुनाव किया गया ।



जिसमें पूरे प्रदेश भर से 173 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।इस तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में प्रदेश के 12 जिलों में शिक्षा व्यवस्था की स्तिथि पर चर्चा की गई और की छात्र मांगो को लेकर 11 प्रस्तावों पारित किए गए ।
आगामी 2 वर्षो के लिए नई शिक्षा नीति ,छात्र संघ चुनाव की बहाली,और विभिन्न छात्र मांगो को लेकर और शिक्षा व्यवस्था के सुधार की लड़ाई के लिए व केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के ऊपर किए जा रहे हमलों के खिलाफ व शिक्षा के बजट को बढ़ाने , छत्रवृति की बहाली के लिए आंदोलन किया जाएगा।

इसी आहवान के साथ एस.एफ.आई. का 22 वां राज्य सम्मेलन 7 मार्च 2024 को सिरमौर जिला के जिला मुख्यालय नाहन में संपन्न हुआ ।
















Total Users : 115121
Total views : 173750