



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उप कोषागार कार्यालय सुजानपुर और भोरंज में सफाई व्यवस्था का कार्य दो वर्ष के लिए ठेके पर देने हेतु 7 नवंबर शाम 5 बजे तक जिला कोषाधिकारी कार्यालय हमीरपुर में सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिला कोषाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि निर्धारित अवधि में प्राप्त निविदाएं 10 नवंबर को सुबह 11 बजे खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि दो वर्ष के ठेके में प्रतिदिन 3 घंटे के सफाई कार्य का प्रावधान रहेगा।


निविदा की सभी शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए जिला कोषाधिकारी कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222265 पर संपर्क किया जा सकता है।



Post Views: 142

















Total Users : 115063
Total views : 173661