



मंडी/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रयास संस्था के माध्यम से संचालित अस्पताल सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने मंडी लोकसभा क्षेत्र कर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के गाँव व ग्राम पंचायत जरल मे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।
अस्पताल – सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जरल मे जांचा 72 लोगों का स्वास्थ्य



शिविर मे सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल विशेष रूप मे उपस्थित रहे व उन्होंने भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई । उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की अनुराग ठाकुर की, घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाईयां उपलबद्ध करवाने की यह पहल सराहनीय है।




जिससे लोगों का अस्पताल आने जाने का समय बचेगा व आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा, इसके लिए हम उनका आभार एवं धन्यवाद करते है की उन्होंने सुंदरनगर मे भी इसको शुरू किया है ।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान 43 पुरुषों व 29 महिलाओं सहित 72 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व 36 लोगों ने रक्तजांच की सुविधा का लाभ उठाया, जिसमे 5 मरीज उच्च रक्तचाप, 2 मरीज मधुमेह, 22 मरीज जोड़ों के दर्द व 43 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । टीम के द्वारा लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य उपचार सलाह व दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया ।


हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के उदेश्य से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा जनता को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाए लगातार उपलबद्ध करवाई जा रही है ।
अस्पताल सेवा टीम की डॉ सुनिधि ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उनको बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । शिविर मे फार्मसिस्ट सपना, लैब टेक्निशन जोगिंदर व चालक राजेश ने अपनी सेवाए प्रदान की ।
स्थानीय गांववासियों, स्थानीय पंचायत प्रधान गगन ठाकुर, अन्य जन प्रतिनिधियों व लोगों ने इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया ।
















Total Users : 115101
Total views : 173723