



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे मझेली पहुंचेंगे और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह ग्राम पंचायत सरेड़ी के गांव कड़साई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वह शिमला लौट जाएंगे।


उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।



Post Views: 97

















Total Users : 115099
Total views : 173719