डॉ. राकेश ठाकुर बने रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज (आरकेजीएमसी) हमीरपुर की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का गठन शुक्रवार को किया गया।

इसमें डॉ राकेश ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, डॉ विप्र को महासचिव, डॉ आंचल को उपाध्यक्ष, डॉ आप्रा, डॉ शशि, डॉ प्रतिभा और डॉ अंजलि को संयुक्त सचिव, डॉ रेणु प्रेस सचिव, डॉ दीप्ति और डॉ नीरज को सांस्कृतिक सचिव, डॉ शैलेन को वित्त सचिव और डॉ अभिषेक को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

 

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रमेश भारती से भेंट की और रेजिडेंट डॉक्टर्स की समस्याओं से अवगत करवाया।

 

डॉ रमेश भारती ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।