पंजाब रेजीमेंट की17वीं बटालियन का राइजिंग ड़े धूमधाम से मनाया

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  पंजाब रेजीमेंट की17वीं बटालियन का राइजिंग ड़े पनसाई मे धूमधाम से मनाया गया।राइजिंग ड़े के 63 वें बर्ष पर आयोजित समारोह में सबसे पहले अमर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए उसके बाद 2 मिनट का मौन रखा ।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर प्रेम सिंह खरवाल ।ऑर्डिनरी कैप्टन रंजीत तरसेम काशीराम रतन सिंह मिलाप सिंह उपस्थित रहे।

 

पंजाब रेजीमेंट की 17 वीं बटालियन के जम्मू कश्मीर व हिमाचल जवान उपस्थित रहे ।

 

इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के ऑर्डिनरी कैप्टन हेमराज सूबेदार मेजर ज्ञानचंद आरनरी कैप्टन श्याम सिंह सूबेदार मेजर भूप सिंह संजय कुमार उपस्थित रहे ।