युवाओं को सशक्त संदेश: डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  चौधरी फाउंडेशन सुजानपुर द्वारा आयोजित नशा-मुक्ति अभियान “खेल खेलो–नशा भगाओ, स्वस्थ जीवन अपनाओ” का मुख्य आकर्षण मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संयुक्त कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा का प्रेरक संबोधन रहा।
नशा नस्ल खत्म करता है, समय लौटकर नहीं आता”
डॉ. डोगरा ने युवाओं और बच्चों को नशे के बढ़ते खतरे पर बेबाकी और संवेदनशीलता से जागरूक करते हुए कहा कि—
“वक्त एक बार गुजर जाए तो वापस नहीं आता। फसलें नष्ट हो जाएं तो हम दोबारा बो सकते हैं, पर नशा वह जहर है जो नस्ल को खत्म कर देता है। खराब हुई नस्ल दोबारा नहीं उगाई जा सकती।”
सुजानपुर में ‘खेल खेलो–नशा भगाओ’ अभियान में डॉ. डोगरा रहे प्रमुख आकर्षण, चौधरी फाउंडेशन व निस्वार्थ भाव सेवा संगठन का संयुक्त आयोजन
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूरी बनाकर खेलों और सकारात्मक गतिविधियों को अपनाएं, क्योंकि स्वस्थ जीवन ही मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास का आधार है।
यह अभियान चौधरी फाउंडेशन सुजानपुर के अध्यक्ष  अमन चौधरी की पहल पर आयोजित किया गया, जिसमें निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
 कार्यक्रम में  जीवन राम,  जीत जीतराम, कुलवंत, निशांत सामू हा,  कुलदीप सिंह राणा, और समाजसेवी  संजय शर्मा उर्फ बड़का भाऊ मौजूद रहे और नशा-मुक्ति के संदेश को मजबूती प्रदान की।
डॉ. डोगरा ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 में आयोजित इस विशेष टूर्नामेंट में बच्चों को प्रेरणादायक शिक्षा देते हुए कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक क्षमता नहीं बढ़ाते, बल्कि व्यक्ति को जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और लक्ष्य प्राप्ति के लिए तैयार करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता और खेलों के प्रति उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।