



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नेशनल यूथ फेस्टिवल-2026 के अंतर्गत राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए जिला हमीरपुर के प्रतिभागियों की चयन प्रक्रिया 21 नवंबर को सुबह 10 बजे सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन के परिसर में आरंभ होगी।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव की 6 प्रतियोगिताओं-समूह लोक नृत्य, समूह लोक गान, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकला के लिए जिला हमीरपुर के प्रतिभागियों का चयन किया जाना है।


इन प्रतियोगिताओं के लिए 15 से 29 आयु वर्ग के युवा पात्र हैं। विवेक वर्मा ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक एवं पात्र युवाओं से चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 21 नवंबर को प्रातः 10 बजे सलासी संस्कृति सदन में पहुंचने की अपील की है।



Post Views: 100

















Total Users : 115053
Total views : 173644