



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने गोवा की राजधानी पणजी में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भेंट कर फिडे विश्व कप 2025 व ऐसे ही अन्य वैश्विक आयोजनों की सफल मेजबानी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व नीतियों के चलते, भारत पिछले 11 वर्षों में बड़े वैश्विक आयोजनों का साक्षी बना है। यह हर्ष का विषय है कि गोवा की भी इसमें महत्वपूर्ण भागीदारी है।


गोवा भारत में वैश्विक आयोजनों के लिए एक बड़ा सेंटर बनकर उभरा है। चाहे फ़ीडे शतरंज विश्व कप हो या फ़िल्म फेस्टिवल हो, गोवा सफल आयोजन के जरिए अपनी गहरी छाप छोड़ी है व गोवा को इस प्रतिष्ठित वैश्विक आयोजन की मेजबानी करने पर गर्व है।



जो दुनिया भर के बेहतरीन शतरंज खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को और मजबूत करता है।
उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमन्त्री प्रमोद सावंत का विजन व उनकी नीतियां प्रशंसनीय हैं। उन्हें भाजपा की विकास की विरासत को आगे बढ़ाते हुए देखना अत्यंत हर्ष की बात है, क्योंकि गोवा ने सभी प्रमुख संकेतकों पर उनके नेतृत्व की अमिट छाप देखी है।

















Total Users : 115016
Total views : 173590