



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दुबई एयर शो 2025 में शुक्रवार, 21 नवंबर को एक अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना के तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 34 वर्षीय पायलट नामांश स्याल शहीद हो गए।
हिमाचल प्रदेश नामांश स्याल कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां विधानसभा की पटियालकर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के निवासी थे। पायलट नामांश स्याल की शहादत की खबर से सारे क्षेत्र में शौक की लहर है।


दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में नगरोटा बगवां की पटियालकर पंचायत के स्क्वैड्र्न लीडर पायलट नामांश स्याल शहीद



नामांश स्याल के पिता जगन नाथ भी भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं और बाद में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल रिटायर्ड हुये हैं। नामांश स्याल अपने पीछे भारतीय वायुसेना में अफसर पत्नी अफसान और एक बेटी छोड़ गए हैं। शहीद के माता बीना देवी और पिता जगन नाथ हैदरावाद घूमने गए थे, वहीं उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली। उन्होंने इस हादसे की खबर की पुष्टि की है।
उधर, इस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। दुर्घटना के समय, विमान प्रदर्शन उड़ान (डेमो फ्लाइट) पर था। दुर्घटना शुक्रवार, 21 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे हुई। परिजनों को इस बारे में 3.40 पर आधिकारिक सूचना मिली है।

दुबई में विमान हादसे में शहीद हुए तेजस जेट फाइटर के पायलट अमन की कुछ दिन पहले पायलट पत्नी संग ली तस्वीर

दुबई में जो एयर क्रैश हादसा हुआ है उसमें जो पायलट शहीद हुआ वह सुजानपुर सैनिक स्कूल के 21 बे बैच रोल नंबर 1906 का छात्र था
सैनिक स्कूल सुजानपुर के इस छात्र के निधन की खबर ने समूचे शहर को गमगीन कर दिया है
उनके निधन पर सैनिक स्कूल प्रशासन सहित ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने गहरा दुख व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा के श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं
















Total Users : 114973
Total views : 173523