



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर में शिक्षकों ने अभिभावाको के साथ बैठक की। बैठक सुबह नौ बजे निर्धारित समय पर शुरू हुई। बैठक में कक्षा नर्सरी से बारहवीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया और सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की मासिक रिपोर्ट ली।

प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि सम्मेलन में अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने में गहरी रूचि दिखाई तथा अध्यापकों से मिलकर आगे की भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया।



प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए समय-समय पर अभिभावकों का मिलते रहना आवश्यक है।




ताकि बच्चों की रिपोर्ट अभिभावकों को दी जाए व जो कमियाँ रह रही हो उसे दूर करने का प्रयास किया जाए।
Post Views: 287

















Total Users : 115016
Total views : 173590