



हरोली/सलोह :- केंद्रीय विद्यालय सलोह में स्वास्थ्य विभाग और सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम द्वारा चार दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 727 विद्यार्थियों की हीमोग्लोबिन (HB), ऊंचाई, वजन तथा सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर का आयोजन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिंगारा सिंह के निर्देशानुसार किया गया। जांच कार्य डॉ. सुधी कौशल के नेतृत्व में डॉ. प्रदीप, डॉ. अर्जुन, डॉ. शिखा तथा टीम सदस्यों संगीता, नेहा, मुनीश और रुचि द्वारा किया गया।



डॉक्टरों ने बच्चों को मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से दूर रहने तथा फास्ट फूड की जगह पौष्टिक भोजन अपनाने की संक्षिप्त सलाह भी दी, ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास संतुलित रहे।




स्वास्थ्य टीम के अनुसार नियमित स्वास्थ्य जांच से बच्चों में एनीमिया, कुपोषण, तथा अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान समय रहते हो जाती है, जिससे उपचार और पोषण सुधार प्रभावी रूप से किया जा सकता है।

विद्यालय प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग और सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों के समग्र स्वास्थ्य संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


















Total Users : 115016
Total views : 173590