हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर की मासिक बैठक प्रधान के.सी.गौतम की अध्यक्षता में आयोजित।

हमीरपुर/विवेकानंदि वशिष्ठ  :-   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक दिनांक 11 मार्च, 2024 को ज़िला प्रधान के.सी.गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर में आयोजित की गई। ज़िला महासचिव  शम्भू राम जसवाल द्वारा बैठक एजैण्ड़ा के साथ वर्तमान में ज़िला में संघ गतिविधियों की जानकारी दी गई।

 

सर्वप्रथम बैठक में संघ सदस्य राजिन्द्र सिंह गिल, निवासी पंधेड़, पृथी चन्द, निवासी चौंतरा, जगन्नाथ शास्त्री, निवासी डवरेड़ा, देश राज शर्मा, निवासी अमरोह, गलोड़ तथा अन्य पेंशनर साथियों के असामायिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया गया व दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

 

चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा, ज़िला प्रधान के.सी.गौतम, वरि. उपप्रधान श्रीमती संतोष वन्याल, वरिष्ठ उपप्रधान रंजीत सिंह ठाकुर, हमीरपुर खण्ड़ प्रधान देवराज पटियाल, बिझड़ी खण्ड़ महासचिव तोता राम जन्जुआ, सुजानपुर प्रधान पृथ्वीराज शर्मा, भोरन्ज़ महासचिव राज कुमार पटियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुभाष चन्द शर्मा, भवन निर्माण कमेटी अध्यक्ष श्री सालीग्राम ठाकुर आदि प्रमुख रहे।

 

पेंशनरों की लम्बित मांगों व समस्याओं पर चर्चा के दौरान वक्ताओं का मुख्य बिन्दु सरकार द्वारा 4 मार्च को जारी कायर्रत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1.1.2016 से देय संशोधन के वकाया व 1.7.2022 से महंगाई भत्ता की किस्त की वकाया राशि के भुगतान वारे जारी आदेशों पर केन्द्रित रहा कि आखिर सरकार वरिष्ठ पेंशनरों को उनका देय वकाया देने में और 33 वर्ष लगाने की योजना सरकार की दमनकारी सोच पेंशनर्ज़ विरोधी चाल थी, हालांकि सरकार द्वारा आभास होते उक्त आदेशों को दिनांक 5 मार्च को वापस कर लिया है। जब नई सरकार ने कार्यभार सम्भालने माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि मुझे 4-5 महीने दो सबके हक जारी किए जाएंगे तथा उसके बाद की घोषणाओं में पेंशनरों का वकाया 3-4 वर्ष में जारी करने और अब 33 वर्ष के शड्यूल ने सभी को हैरान कर दिया है ।

 

ज़िला प्रधान के.सी.गौतम ने पेंशनरों के देय वकाया आर्थिक लाभ जैसा कि वक्ताओं द्वारा रोष व्यक्त किया गया, सरकार से आग्रह किया जाता है कि उन्हें सभी लम्बित वकाया का भुगतान शीध्र सम्मानपूर्वक किया जाए । उन्होंने प्रदेश इकाई से भी इस वारे में प्रयासरत रहने की वात दोहराई है।

 

जहां तक दिनांक 29 मार्च को संघ के स्थापना दिवस समारोह में हमीरपुर ज़िला की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ज़िला प्रधान के.सी.गौतम ने समस्त खण्डों के मुखियाओं से अनुरोध किया है कि पूर्व परम्परानुसार अपने -२ खण्ड़ के पेंशनरों की आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें व निश्चित समय पर समारोह स्थल डेरा वावा रूद्रानन्द जी, नारी, ज़िला ऊना में पहुंचने की कृपा करें। उन्होंने खण्ड़ पदाधिकारियों से सदस्यता कार्यक्रम को और गति देने का भी आग्रह किया गया।

 

प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों को वताया कि प्रदेश इकाई पेंशनर्ज़ की समस्याओं वारे गम्भीर है और पेंशनर्ज़ विरोधी हर गतिविधि पर नज़र वनाए हुए हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सरकार अगले पड़ाव पर खड़े पेंशनरों को उनके देय पेंशन संशोधन के सभी आर्थिक लाभ लोकसभा चुनाव संहिता लागू होने से पहले एकमुश्त भुगतान किया जाए अन्यथा सरकार को चुनावों में इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है । उन्होंने सरकार से पेंशनरों के विभागों में लम्बित चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए अतिरिक्त वज़ट जारी करे। प्रदेशाध्यक्ष ने संघ स्थापना दिवस को सफल बनाने हेतु समस्त पेंशनरों की भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया है।

 

उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री जैशी राम विमल, दीप चन्द शर्मा, प्रेम चन्द शर्मा , राम चन्द कटोच, हेम राज शर्मा, जैसी राम पुरी, रोशन लाल पटियाल, रत्न चन्द चांगरा, सन्तोष वन्याल, कर्म चन्द कानगो, प्रेम चन्द शर्मा, जोगिंद्र पुण्ड़ीर, देश राज शर्मा, ख्याली राम, देव राज शर्मा, वीर सिंह मस्ताना, जे.पी. शर्मा, गोरख राम, लेख राम कौशल, सुनील दत्ता , वन्दना, कान्ति, दीप चन्द, हरीश शर्मा, कृष्ण स्वरूप, दविन्द्र कांगड़ा, प्रकाश , रंजीत सिंह, लेख राज सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।