



हमीरपुर/नादौन:- बड़सर, बुंबलू, फाहल, हड़ेटा, भेवड़ और तेछ में स्थित वन विभाग के परिसरों में रखी गई लकड़ी की नीलामी प्रक्रिया 5 दिसंबर को सुबह साढे ग्यारह बजे वन रेंज कार्यालय नादौन में पूर्ण की जाएगी।
वन विभाग के उप अरण्यपाल कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को एक हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।


सफल बोलीदाता को मौके पर ही बोली की पूरी राशि सभी करों सहित जमा करवानी होगी तथा 30 दिनों के भीतर यह लकड़ी उठानी होगी।



अधिक जानकारी के लिए वन रेंज कार्यालय अघार में संपर्क किया जा सकता है।
Post Views: 99

















Total Users : 115099
Total views : 173718