



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ:- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के अधीन एमएसएमई-विकास कार्यालय सोलन ने शनिवार को यहां बचत भवन में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरुकता एवं ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एडीसी अभिषेक गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बचत भवन में कारीगरों एवं शिल्कारों को दी गई योजना की विस्तृत जानकारी



कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न ट्रेड के कारीगरों एवं शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इसकी पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, प्रशिक्षण मॉड्यूल तथा सरकारी लाभ के बारे में भी अवगत करवाया गया।




प्रतिभागियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया समझाई गई। इसके अलावा वित्तीय सहायता, टूलकिट सपोर्ट एवं कौशल उन्नयन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी व्यापक चर्चा की गई।

इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से कारीगर एवं शिल्पकारों को केवल वित्तीय मदद ही नहीं मिलती है, बल्कि वे इसके माध्यम से अपने कौशल का उन्नयन भी कर सकते हैं तथा आधुनिक तकनीक को भी अपना सकते हैं।
एमएसएमई-विकास कार्यालय के अधिकारी अभिषेक कुमार राय ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस जागरुकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कारीगरों एवं शिल्पकारों को योजना के माध्यम से उपलब्ध लाभ एवं अवसरों से अवगत कराना था।
इससे वे आधुनिक तकनीक, डिजिटल प्रणाली एवं आर्थिक प्रोत्साहन का लाभ उठाकर अपने उद्यम विकास को सशक्त बनाने में सक्षम होंगे।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ठाकुर भगत नेगी, जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी अनिल कुमार, विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एमएसएमई-विकास कार्यालय की स्वाति और दिग्विजय ने किया। इस दौरान कारीगरों एवं शिल्पकारों की कई शंकाओं का निवारण भी किया गया।















Total Users : 115097
Total views : 173714