



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से समाज सेवा के क्षेत्र मे प्रदेशभर मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही प्रयास संस्था हिमाचल प्रदेश के बिभिन जिलों मे घर द्वार पर जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलबद्ध करवा रही है ।
सांसद अनुराग ठाकुर के सहयोग से गत सप्ताह 5 मरीजों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जनकल्याण के कार्यों को बढ़ाते हुए “प्रयास संस्था द्वारा जरूरतमंद सांस की गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाएं जा रहे है, ताकि उन्हें समय पर सहायता मिल सके और उनका स्वास्थ्य जल्द अच्छा हो ।” इसी कड़ी मे पिछले सप्ताह 5 मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए है ।

22 नवम्बर 2025 को विधानसभा क्षेत्र भोरंज की ग्राम पंचायत बराड़ा के सौरभ सरीन पुत्र राधे शयाम को, उनके पिता जी के लिए, 24 नवम्बर 2025 को विधानसभा क्षेत्र भोरंज की ग्राम पंचायत बजडौह के संजीव कुमार पुत्र मिलाप चन्द को, उनके पिता के लिए, 27 नवम्बर 2025 को विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की ग्राम पंचायत सासन गांव दरबेली के योगेश कुमार सेठी पुत्र स्व् रमेश चंद सेठी, 28 नवम्बर 2025 को विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के गांव रिछली के संजय कुमार पुत्र अमर चंद को, उनके जीजा के लिए, 29 नवम्बर 2025 को विधानसभा क्षेत्र भोरंज की ग्राम पंचायत दाड़ी डाकघर बगवाड़ा के गांव भमनोह के प्यार चंद पुत्र कालू राम को, उनके पिता जी के लिए जो की सांस की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर प्रदान किए गए I

पांचों मरीजों को ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर नि:शुल्क प्रदान किए गए । संस्था समय समय पर नि:शुल्क व्हील चेयर भी बिभिन्न मरीजों के लिए वितरित कर रही है । संस्था जन कल्याणकारी योजना अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से प्रतिदिन लोगों को घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधायों का उपलब्ध करवा रही है

संस्था के संयोजक संजीव राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की अगर किसी मरीज को इन उपकरणों की जरूरत हो तो डॉक्टर की पर्ची दिखा कर व अन्य जरूरी कागज दिखा कर प्रयास संस्था के अवाहदेवी स्थित कार्यालय मे संपर्क करके प्राप्त कर सकते है ।
Post Views: 110



















Total Users : 115063
Total views : 173661