



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गीता प्रचार-प्रसार संस्थान हमीरपुर के द्वारा गीता जयंती महोत्सव मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर की सोनल ठाकुर ने श्लाकोच्चारण में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

गीता प्रश्नोत्तरी में आनंदिता शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ कृष्ण भजन गायन में मानवी, यशवी, प्रिया, अदरिका, नितिका, रिषिका, आकृति, मन्नत, वेदिका, इंगित, अदविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने सभी विजयी बच्चों को बधाई दी और उन्होंने बताया की भारतीय भाषा और गीता जयंती भारतीय समाज के प्रमुख अंग हैं। गीता का अध्ययन प्रतिदिन सबको करना चाहिए।
Post Views: 105



















Total Users : 115063
Total views : 173661