



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- उपायुक्त अमरजीत सिंह ने वीरवार को यहां हमीर भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रदेश सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने पर 11 दिसंबर को मंडी में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए जिला हमीरपुर से जाने वाले वाहनों के बारे में भी सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के लिए जिले के सभी उपमंडलों से बड़ी संख्या में लोग छोटे और बड़े वाहनों से रवाना होंगे। इनमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल होंगे।


उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे सभी छोटे-बड़े वाहनों की संभावित संख्या और उनके रूट की जानकारी मंडी जिला प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि मंडी में इन वाहनों की पार्किंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।



बैठक में उच्चतम न्यायालय द्वारा आवारा कुत्तों की समस्या के संबंध में हाल ही में जारी किए गए आदेशों के बारे में भी चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों एवं दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी सभी उपमंडल अधिकारियों और संबंधित विभागों को प्रेषित कर दी गई है। इन आदेशों की अक्षरशः अनुपालना के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में त्वरित कदम उठाएं।

बैठक में एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
















Total Users : 114973
Total views : 173523