



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि अब साल में सिर्फ चार महीनों मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में ही हिमकेयर योजना के नए कार्ड के लिए पंजीकरण किया जाएगा।
इसलिए, इच्छुक एवं पात्र लोग 31 दिसंबर तक अपने परिवार के सदस्यों के कार्ड बनवा लें। कार्डों का नवीनीकरण भी 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं। ये कार्ड एक साल के लिए वैध होंगे।


मार्च, जून, सितम्बर और दिसंबर बनाए जा सकेंगे हिमकेयर कार्ड




हिमकेयर के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बनाने की ऑनलाइन सुविधा लोकमित्र केंद्रों और साइबर कैफे में उपलब्ध है। आवेदक स्वयं भी वेबसाइट एचपीएसबीवाईएस.इन पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करके और 50 रुपये के शुल्क के साथ निर्धारित प्रीमियम का भुगतान करके कार्ड बनवा सकते हैं। हिमकेयर योजना के अंतर्गत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें तय की गई हैं।
पहली श्रेणी में बीपीएल परिवार, मनरेगा वर्कर्स और रजिस्टर्ड रेहड़ी-फहड़ी वालों को रखा गया है। इन्हें कोई भी प्रीमियम अदा करने की आवश्कता नहीं है। दूसरी श्रेणी में एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग, दैनिक भोगी, संविदा कर्मचारी, अंशकालिक और आउटसोर्स कर्मचारी 365 रुपये का प्रीमियम देकर अपना हिमकेयर कार्ड बनवा सकते हैं। तीसरी श्रेणी के लाभार्थी जोकि पहली और दूसरी श्रेणी में नहीं आते हैं और वे सरकारी कर्मचारी, पेंशनर या उनके आश्रित परिवार के सदस्य नहीं हैं तो वे 1000 रुपये देकर अपना हिमकेयर कार्ड बनवा सकते हैं।

डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित हिमकेयर योजना के अंतर्गत पंजीकृत सरकारी अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।
योजना में विभिन्न प्रकार की आम और गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। डायलिसिस करवाने मरीजों को पंजीकृत निजी अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त पीजीआई. चंडीगढ़ और एम्स बिलासपुर में भी हिमकेयर कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
















Total Users : 115234
Total views : 173955