



हमीरपुरु /विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री द्वारा सभी आयुष्मान भारत व हिम केयर के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों से आग्रह किया है की जो लाभार्थी किसी कारणवश अपना कार्ड नहीं बनवा पायें हैं।
वे अपने कार्ड शीघ्र बनवा लें ताकि अस्पताल में दाखिल होने पर वे इन योजनायों का लाभ उठा सकें I प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनायों आयुष्मान भारत व हिमकेयर के अंतर्गत अस्पताल में
दाखिल होने पर परिवार को पांच लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है I
इन योजनायों में विभिन्न प्रकार की आम व गंभीर बिमारियों को शामिल किया गया है I जिन लोगों के कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है या किसी कारण वश कार्ड रद्द्द हो चूका है वे अपने कार्ड का नवीनीकरण शीघ्र
करवा लें क्योंकि लोकसभा के चुनाव के चलते आचार संहिता में कार्ड नहीं बनाए जाएंगे जिससे लाभार्थी को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है I
Post Views: 162



















Total Users : 115217
Total views : 173932