



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- दि हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन जिला हमीरपुर की आपात बैठक दिनांक 13 मार्च 2024 को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के कौड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ने किया ।
बैठक में संगठन के सभी माननीय सदस्यों ने विस्तृत विचार विमर्श उपरांत यह निर्णय लिया कि विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च 2024 को जिला नियंत्रक, खाद्य ,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सहयोग से सहकारी सभा चलोखर में मनाया जाएगा ।


इस समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त, हमीरपुर मुख्य अतिथि होंगे । संगठन के सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि वह उपरोक्त समारोह में बढ़ चढ़कर भाग ले ताकि गांव के लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके ।



इस अवसर पर युद्ध वीर पठानिया ,शंभू राम जसवाल,पी एन शर्मा, हेमराज शर्मा, वीना कपिल, ओ पी नंदा,गोपाल शर्मा, अनिरुद्ध डोगरा व अन्य गणमान्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे ।

















Total Users : 115217
Total views : 173932