हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आने वाले लोकसभा चुनाव में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को 40 हजार मतों से ज्यादा की लीड दिलाई जाएगी, और सौभाग्य की बात होगी की केंद्रीय मंत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से निर्विरोध सांसद चुने जाएं।
सुजानपुर में आयोजित भाजपा ओबीसी सेल की बैठक में बोले मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा
यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने सुजानपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कही. शनिवार को ओबीसी मोर्चा की विशेष बैठक मण्डल अध्यक्ष प्रोफेसर बिक्रम राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक मे ओबीसी वर्ग के लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोडने पर चर्चा की गई इसके साथ-साथ आने वाले लोकसभा चुनावो को लेकर जिम्मेवारी तय की गई इस मौके पर सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चंद्रशेखर मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा जिला परिषद एवं सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी कैप्टन रणजीत राणा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं जो उनके लिए कारगर साबित हुई है उन्होंने कहा कि आने वाला समय लोकसभा चुनाव का है।
और इस बार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को बंपर मतों से लीड दिलानी है और केंद्र में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार और अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार जीत दर्ज करवाकर कर दिल्ली भेजना है उन्होंने कहा कि एनडीए 400 और अकेली भारतीय जनता पार्टी 370 के पार होगी।
Post Views: 327