हमीरपुर के मटानी में हुए दंगल में प्रधान उषा बिरला ने शिरकत की

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  हमीरपुर के साथ लगती पंचायत दडूही के मटानी में हुए दंगल में बुधवार को मुख्य अतिथि वहां की स्थानीय प्रधान उषा बिरला ने शिरकत की।

 

 

उषा बिरला ने कहा कि या छिंज (कुशतियां) हमारे पुरानी सभ्यताओं से चलते आ रही परंपराएं हैं जिससे स्थानीय लोग इकट्ठा होकर इन छिजों में मिलनें का अनंत प्राप्त करते थे।

 

और आजकल भी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आजकल तो महिलाएं भी इन दंगलों में कुश्ती लड़कर अपना लोहा मनवा रही हैं।