



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- इस बार हमीरपुर हिमाचल प्रदेश की आपकी अपनी निर्यात कंपनी रुद्र शक्ति हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड, हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग, हिमाचल सरकार और भारत सरकार ने चयन किया I

स्टार्टअप महाकुंभ 2024 बिजनेस जगत का सबसे बड़ा इवेंट मन गया ही जिसमें 29 राज्यों में से लगभाग 2000 टॉप स्टार्टअप्स को ही सेलेक्ट किया गया है। काबिले तारीफ है की आपके हमीरपुर में गलोड़ की कंपनी इस बार हिमाचल प्रदेश राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर इस इवेंट में प्रतिनिधित्व कर रही है।
ये पहली स्टार्टअप कंपनी है I जो की एलोवेरा फार्म टू कंज्यूमर मॉडल के ऊपर काम कर रही है, और अपने बेजोड़ गुणवत्ता वाले उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध करवा रही है। इसके संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील कुमार कौशल हैं, जो कि लगभग 8 साल से स्वास्थ्य आधारित हिमालयी उत्पाद पर काम कर रहे हैं।
वह हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने में देश का सहयोग कर रहे हैं, और हिमाचल सरकार, भारत सरकार और उद्योग विभाग और सीएसआईआर आईएचबीटी को उन पर गर्व है।
Post Views: 473



















Total Users : 115244
Total views : 173968