



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार आदर्श आचार संहिता होने के बावजूद लोगों को गुमराह कर रही है और महिलाओं से पेंशन के फार्म भरवा जा रहे हैं।
और उन्हें गुमराह किया जा रहा है साथ चोर दरवाजे से पिछली तारीख डलवा कर वह फॉर्म जमा किए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है और सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को भी सभी मंडलों द्वारा इस संबंध में शिकायत दी है।
लेकिन इसके बावजूद यह काम जारी है भारतीय जनता पार्टी ने माननीय निर्वाचन अधिकारी को जो शिकायत डाली है उसको जिला अध्यक्ष ने निवेदन किया है कि तुरंत प्रभाव से इस कार्य पूरे जिले बंद करवा और लोगों को गुमराह करने का काम जो कांग्रेस पार्टी कर रही है जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में भी इसी तरह लोगों को गुमराह किया था और इस प्रकार के झूठे फॉर्म भरवा थे अब भी वही काम कांग्रेस पार्टी ने शुरू कर दिया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि माननीय निर्वाचन अधिकारी से निवेदन है कि इस काम को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सभी संबंधित कार्यालय का घेराव करेगी
Post Views: 347



















Total Users : 115244
Total views : 173968