



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2024 की बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च तक अणु के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतियोगिता में महिलाओं और पुरुषों के अंडर-17, अंडर-19, सीनियर पुरुष तथा डबल्स वर्ग और वैटरन वर्ग की स्पर्धाएं करवाई जाएंगी।


जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से पहले अणु के इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता के समन्वयक के पास आयु प्रमाण पत्र सहित पंजीकरण करवाएं।



Post Views: 334

















Total Users : 115246
Total views : 173970