



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सर्टिफिकेट सत्र 2022-23 मैं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मेरिट सर्टिफिकेट मिले जिसमें 11 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट्स मिले स्कूल अध्यक्ष किरण शर्मा और स्कूल मुख्य अध्यापिका नीलम कुमारी द्वारा छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया स्कूल प्रबंधन डेजी शर्मा ने छात्रों और अध्यापक वर्ग को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी ।
और भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मैरिट सर्टिफिकेट, प्राप्त करने वाले छात्र मेहविश मधु कुमारी अंबिका सोनी नैंसी चंदेल पिटु गिल नकुल निखिल ठाकुर मिकुन वर्मा तथा अंशुला अनमोल रहे।


Post Views: 319



















Total Users : 115247
Total views : 173971