



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) के पदों के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) द्वारा 30 मार्च को आयोजित की जाने वाली सीबीटी परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
ये एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।


आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा पैटर्न से परिचित करवाने के लिए वेबसाइट पर एक मॉक लिंक भी अपलोड किया गया है। इस लिंक के माध्यम से उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं।



प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मॉक लिंक में दिए गए प्रश्न केवल प्रदर्शन के लिए है और मूल प्रश्न पत्र से संबंधित नहीं हैं। मॉक लिंक केवल उम्मीदवारों को परीक्षा मॉडयूल के इंटरफेस से परिचित करवाने के लिए है।
अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक मोबाइल नंबर 76696-31162 पर संपर्क किया जा सकता है।

















Total Users : 115247
Total views : 173971