



हमीरपुर(सुजानपुर) विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2024 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मंडी की मंडल आयुक्त राखिल काहलों मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने मंडल आयुक्त का स्वागत किया तथा उन्हें आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया।


इस अवसर पर एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम एवं मेला अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।




होली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक सिमर कौर के नाम रही। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध गायिका शिल्पा सरोच और अरविंद ने भी खूब समां बांधा। इनके अलावा मोहित गर्ग, अंकुश अत्री, इंदु बाला और हिमाचल प्रदेश के अन्य लोक कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा लार्ड शिवा इंस्टीट्यूट का फैशन शो भी काफी आकर्षक रहा।

















Total Users : 115265
Total views : 173996