



हमीरपुर (सुजानपुर)/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2024 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति चंद्र भूषण बरोवालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।

इससे पहले उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने लोकायुक्त का स्वागत किया तथा उन्हें आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया।


इस अवसर पर एसपी पदम चंद, एसडीएम एवं मेला अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
होली उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक कलाकारों के नाम रही। इसमें जाने माने लोक कलाकार ईशांत भारद्वाज, विक्की चौहान, धीरज शर्मा और अन्य कलाकारों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध गीत प्रस्तुत करके लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इनके अलावा उभरते हुए गायक तन्मय ने भी खूब समां बांधा।




















Total Users : 115265
Total views : 173996