सुक्खू के 60वें जन्मदिन को हमीरपुर कांग्रेस कमेटी ने धूमधाम से मनाया, कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में बांटे लड्डू

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  के 60वें जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में 60 किलो लड्डू बांटे गए।

 

इसके साथ- साथ जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान जगह-जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गांधी चौक हमीरपुर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मरीजों तथा उनके तीमारदारों को भोजन तथा फल आदि वितरित किए गए ।

 

ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान 51 यूनिट्स ब्लड दान किया गया जो कि मरीज के लिए वरदान साबित होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कुलदीप सिंह पठानिया अध्यक्ष कांगड़ा का कोऑपरेटिव बैंक ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह के ब्लड डोनेशन कैंप हमें समय-समय पर लगाते रहना चाहिए जिससे कि ब्लड बैंक्स में रक्त की कमी ना आए।

उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर तथा जिला के सभी निवासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को बधाई दी तथा उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अनीता वर्मा, कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रोहित शर्मा , जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी अंशुल शर्मा , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला महासचिव राजेश चौधरी , अनिल चौधरी, युवा कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर चंदन राणा , जिला कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष होशियार सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पंकज मिन्हास , किसान कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा , एडवोकेट केसी भाटिया,सुरेश डोगरा, पूर्व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मनोज शर्मा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार , अखिलेश चौधरी तथा अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।