Search
Close this search box.

हीरानगर, कृष्णानगर, गांधी चौक में 29 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-    विद्युत उपकेंद्र अणु में 29 मार्च को 11 के.वी हीरानगर फीडर के विद्युत उपकरणों का जरूरी रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य किया जाना है।

 

इसके चलते 29 मार्च को हीरानगर, कृष्णानगर, गाँधी चौक, फारेस्ट कॉलोनी तथा इनके साथ के लगते क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली पूर्ण रूप से बाधित रहेगी ।

सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।