Search
Close this search box.

EEP कार्यक्रम के तहत 1 मई 5 जून 2024 तक पर्यावरण विभाग द्वारा चलाए अभियान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  EEP कार्यक्रम के तहत 1 मई 5 जून 2024 तक पर्यावरण विभाग द्वारा चलाए अभियान का  शुभ आरंभ विद्यालय प्रधानाचार्य सरिता दुबे के कर कमलरों द्वारा हुआ NSS इको क्लब स्कॉट एंड गाइड यूनिट्स के प्रतिभागियों द्वारा लगभग 5 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया गया।

इको क्लब प्रभारी  राजेंद्र सिंह ने बच्चों को हवा में घुले प्लास्टिक ब  पानी में घुले प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की और जानकारी दी इस मौके पर एनएसएस प्रभारी कुलभूषण सिंह  ने बच्चों को विषय पर संबोधित किया और इस कार्यक्रम में डीपी संजीव कुमार, रामनाथ, मीना देवी, रेनू बाला भी उपस्थित रहे