हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेशवरी कालेज आफ एजुकेशन भोटा, हमीरपुर द्वारा तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस तीन दिन के भ्रमण पर प्रशिक्षु बर्ग भोटा से ऋषि विशिष्ट मंदिर, माता हिडिंबा मंदिर मनाली, शिशु, कोकसर, व अटल टनल रोहतांग मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। इस शैक्षणिक भ्रमण में 41 विद्यार्थियों सहित 5 कालेज का स्टाफ सदस्य भी शामिल थे।
प्रशिक्षु अध्यापकों ने अपनी संस्कृति के विषय के सम्बन्ध में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की कालेज के प्राचार्य डाÛ राज कुमार धीमान, ने प्रशिक्षु बर्ग को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण एक ज्ञानोपार्जन का कार्य भी करते हैं व यह सभी क्रियाएं शिक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है। इस तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में समन्वयक श्री गुलशन ठाकुर, कालेज कमेटी के सेक्रेटरी श्री कुलवीर सिंह ठाकुर, काॅलेज कमेटी की सदस्य श्रीमती इंद्रेश कुमारी भी साथ थे।