Search
Close this search box.

बड़ू, स्वाहल, मोहीं, बरोहा में 5 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 5 मई को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते बड़ू बरोहा, जमली, कथाल, स्वाहल, मोहीं और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सौरव राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।