हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल के चुनाव प्रचार अभियान ने पकड़ी रफ्तार। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर भी इंद्र दत्त लखनपाल के साथ चुनाव प्रचार बूथ पे जा रहे हैं।
उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बड़ा ही हास्यपद विषय है कि सूबे के मुख्यमंत्री जब कहते हैं कि भाजपा ने उनकी राज्यसभा की सीट चुरा ली। कभी वह कहते हैं कि कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी ने अगवा कर लिया है।
परंतु बयान देने से पहले उनको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वो खुद मुख्यमंत्री हैं उनकी सरकार है उनकी पुलिस है उनकी सीआईडी है। उनका प्रशासन है यह सब होते हुए भी आप ऐसी अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं इस से वे दिखता है कि आपकी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो चुकी है।
हिमाचल का विकास भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है, और आगे भी भारतीय जनता पार्टी ही करेगी।