Search
Close this search box.

फोर्टिफाइड खाद्यान्नों की गुणवत्ता पर अफवाहों-भ्रांतियों पर न करें विश्वास

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित किए जा रहे फोर्टिफाइड खाद्यान्नों को पौष्टिक और पूरी तरह सुरक्षित बताया है तथा आम लोगों से इनकी गुणवत्ता के संबंध में किसी भी तरह की अफवाहों या भ्रांतियों से दूर रहने की अपील की है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक ने की अपील

उन्होंने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग आटा, चावल, तेल और नमक में ऐसे फोर्टिफिकेंट्स मिश्रित करके राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं को वितरित कर रहा है, जोकि स्वास्थ्य के लिए काफी लाभप्रद हैं। इसके बावजूद कुछ उपभोक्ताओं में फोर्टिफाइड खाद्यान्नों को लेकर कुछ भ्रांतियां व्याप्त हैं जोकि बिलकुल निराधार हैं।

जिला नियंत्रक ने विभाग के निरीक्षकों और जिले भर में उचित मूल्य की सभी 310 दुकानों के विक्रेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की भ्रांतियों एवं शंकाओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं।