हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कांग्रेस ने सुजानपुर की हॉट सीट को जीतने के लिए अब युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। यहां कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी के राजेंद्र राणा से है। इसी कड़ी में पूर्व संसदीय सचिव अनीता वर्मा को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जारी एक पत्र के अनुसार उनकी यह घोषणा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने की है।
गौरतलब है कि अनीता वर्मा दो बार हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं और उस वक्त सुजानपुर क्षेत्र भी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत ही आता था। पार्टी का मानना है कि उनके इस लंबे अनुभव का लाभ आने वाले उपचुनाव में को कांग्रेस पार्टी को होगा।
Post Views: 159